पवन दुर्गम,बीजापुर. एक बार फिर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस का भारी मात्रा में हथियार बरामद भी किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आस पास के जंगलों में नक्सलियों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी. इन नक्सलियों की तलाश में डीआरजी की एक टीम रवाना की गई. जो कि 18 दिसम्बर से चेरपाल,सावनार, कुरचोली और तोडका के जंगालों में सर्चिंग कर रही थी. इसी बीच 21 दिसम्बर की सुबह सर्चिंग पर निकले इन जवानों पर गंगालूर के जंगल में करीब 30—40 नक्सलियों ने ताबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों की ओर से भी फायरिंग की गई. करीब एक घंटे तक चली इस फायरिंग के बीच नक्सली मुठभेड़ स्थल से मोर्चा छोड़कर भाग खड़े हुए.

मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने जंगल में सर्चिंग की तो वहां से एक वर्दीधारी नक्सली का शव मिला. साथ ही यहा से भारी मात्रा में असला बारूद भी बरामद हुआ है. जिसमें एक भरमार बंदूक, 01 देशी 12बोर का कटटा, एक रेडियो, एसएलआर का 16नग जिंदा राउण्ड मयचार्जर और नक्सल साहित्य सहित भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोगी सामान था.