अंबिकापुर…ऐ रोमांटिक गर्ल” यह शीर्षक है, अंबिकापुर पर लिखे पहले इंग्लिश उपन्यास का ! अंबिकापुर में ही पले बढे सम्राट राही ने लिखी है यह उपन्यास!

२०० पन्नो की इस छोटी उपन्यास में ज़िक्र है, देवीगंज रोड का, संगम चौक, महामाया मंदिर का और जयपुर चाट का. सम्राट अपनी लेखन क्षमता के लिए बचपन से जाने जाते है और उन्होंने कहानी कविताओ में काफी पुरुस्कार जीते है. “ऐ रोमांटिक गर्ल” सारे भारत में एक साथ रिलीज़ की गयी है, और देश के सभी बड़े पुस्तकालयों और ऑनलाइन अमेज़न पर उपलब्ध है.

नारीवादी दृष्टिकोण से लिखी यह उपन्यास एक स्त्री के उन्मुक्त जीवन शैली को व्यक्त करती है. एक कॉलेज जाने वाली लड़की, एक काम करने वाली महिला, एक गृहणी अथवा एक स्वतंत्र औरत सभी इस उपन्यास के मुख्य किरदार आलिआ से अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं. उपन्यास यह हमको आभाष दिलाता है जीवन एक इन्द्रधनुष की तरह है; जहाँ कोई भी एक रंग बाकि रंगों से बेहतर नहीं हो सकता. रुमानियत और जिंदादिली का यह उपन्यास लोगो को गुदगुदाने और रुलाने दोनों में सक्षम है.

इस उपन्यास के पीछे का मकसद पूछे जाने पर लेखक ने बताया की वो अंबिकापुर की खुशबू को देश के कोने कोने तक पहुँचाना चाहते है. सभी अंबिकापुर वासियों का ये कर्तव्य बनता है की वो इस लक्ष्य में उनका सहयोग करें ! अम्बिकपुर में यह उपन्यास राणा ब्रदर्स, बुक कार्नर, सेठी ब्रदर्स, किताब घर, सैनी एंड संस, ऍम पी डिपार्टमेंटल स्टोर में यह किताब सिर्फ १२५ रू में उपलब्ध है. पाठक ऑनलाइन अमेज़न में खरीद सकते है.

इस पुस्तक का विमोचन प्रख्यात अभिनेत्री मूनमून सेन द्वारा पुणे स्थित सांस्कृतिक केंद्र ज्ञान अदब में किया गया.