मुंबई. सोनी सब का मशहूर टीवी शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ (Inspiring Hindi TV Serial) अपनी सच्ची, दिल को छू लेने वाली कहानी के चलते दर्शकों की पसंद बना हुआ है। इस शो की मुख्य किरदार पुष्पा (करुणा पांडे) एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला हैं, जो ज़िंदगी की मुश्किलों से डटकर मुकाबला करती हैं.

हाल ही के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि राशि (देशना दुगड़) को अर्जुन शेखावत (तनमय नागर) के विज्ञापन (Ad Campaign) में काम करने का मौका मिला. लेकिन इसी दौरान अर्जुन का बर्ताव पुष्पा के प्रति रूखा हो जाता है, जिससे उसकी और राशि की तीखी बहस हो जाती है। हालात बिगड़ते देख पुष्पा हस्तक्षेप करती हैं और राशि को हिम्मत देती हैं कि वह काम बीच में न छोड़े.
आने वाले एपिसोड्स में एक नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिलेगा. जब राशि को अपने पिता दिलीप की कैंसर (Cancer Diagnosis) की खबर मिलती है, तो वह अंदर से टूट जाती है. खुद को संभालने के लिए वह माँ पुष्पा से कुछ वक़्त और अकेलापन माँगती है. घर से बाहर निकलने पर अर्जुन उसका इंतजार कर रहा होता है. वह उसे सांत्वना देता है और अपने जज़्बात साझा करता है. अर्जुन की इस नरमदिली से राशि भावुक हो जाती है और दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ने लगती हैं (Romantic Twist).
बादशाह की चिंता और नई उलझन
लेकिन यह पल बादशाह (हितुल पुजारा) की नजरों से बच नहीं पाता। अर्जुन और राशि को साथ देखकर उसे कुछ खटकता है और वह सीधे पुष्पा से इस बारे में बात करने का फैसला करता है। अब सवाल ये है—क्या पुष्पा समय रहते कोई कदम उठाएंगी या हालात और भी उलझेंगे? (Family Drama)
करुणा पांडे का किरदार और माँ का संघर्ष
शो में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे (TV Actress Karuna Pandey) कहती हैं, “एक माँ होने के नाते पुष्पा अपनी बेटी की खुशियों के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. वह समझती हैं कि अर्जुन और राशि के बीच कुछ खास रिश्ता पनप रहा है, लेकिन वह चाहती हैं कि उनकी बेटी खुद सही-गलत का फ़ैसला करे। यह भावनात्मक द्वंद्व ही पुष्पा को एक माँ के रूप में और भी सशक्त बनाता है.”