अनिल सक्सेना रायसेन। मध्यप्रदेश में सरकार के लाख दावे के विपरीत स्कूल की व्यवस्था ठीक नहीं है। कहीं पर शिक्षक तो कहीं भवन का अभाव है। कहीं पर शिक्षक आते ही नहीं है। कई स्कूल ऐसे हैं जहां के विद्यार्थी ही स्कूल का ताला खोलते और झाड़ू भी लगाते हैं।

रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज ब्लाक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिंहपुर इमलिया समय पर नहीं खुलता है। विद्यार्थी ही स्कूल खोलते हैं वही शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल में रोज झाड़ू भी लगाते हैं। प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि शिक्षक हमें चाबी देकर चले जाते हैं। शिक्षक और शिक्षिका लगभग 11 बजे के बाद ही स्कूल आते हैं। सरकार कहती है कि शिक्षा के उनन्त कार्य विशेष स्कूलों में सुविधा दी जा रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां प्राथमिक शाला के विद्यार्थी स्कूल में झाड़ू लगाते हैं। सरकार की ओर से प्राथमिक शालाओं में चपरासी की भर्ती नहीं की जाती है और ना ही किसी तरह का सरकार के द्वारा झाड़ू के लिए फंड दिया जाता है। मजबूरी में स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों से ही झाड़ू लगवा कर काम चलाते है।

Read More: कैचमेंट एरिया पर दबंग बिल्डर का कब्जाः कलियासोत नदी किनारे खड़ी किया पत्थरों की दीवार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H