अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है।
जहां जीवन बचाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा एक घायल मरीज के लिए मददगार बनने की बजाय अपमान का कारण बन गई। सड़क हादसे में घायल मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस धुलवाने का मामला सामने आया है।

मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस की सफाई

दरअसल रामनगर से सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कमलेश रावत को 108 एंबुलेंस के जरिए सतना जिला अस्पताल लाया गया। हादसे में उसका पैर टूट गया था और रास्ते में तबीयत बिगड़ने के कारण मरीज को उल्टियां हो गईं। जैसे ही एंबुलेंस जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची, चालक ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए मरीज की पत्नी से ही एंबुलेंस की सफाई करवा दी।

कड़ाके की ठंड में पार्षदों का जल सत्याग्रहः पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे, ये हैं उनकी मांगे

एंबुलेंस की साफ-सफाई के लिए अलग से बजट

यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल के मुख्य द्वार पर खुलेआम चलता रहा, लेकिन मौजूद स्टाफ और जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे रोकना जरूरी नहीं समझा, जबकि नियमों के मुताबिक 108 एंबुलेंस की साफ-सफाई के लिए अलग से बजट निर्धारित है।मरीज या परिजनों से ऐसा कोई काम कराना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बाद भी इस अमानवीय कृत्य ने न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि 108 जैसी जीवनरक्षक सेवा की साख को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H