सागर: जिले के चंदौनी गांव में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिसके बाद सोमवार की सुबह सागर सिलवानी स्टेट हाईवे-15 पर चंदौनी गांव के पास ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलने पर जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दरअसल, रविवार दोपहर चंदौनी गांव के रहने वाले बृजेश प्रजापति अपनी 7 वर्षीय बेटी सौम्या के साथ अपने खेत से चारा काटकर घर लौट रहे थे। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बच्ची को टक्कर मार दी। आरोपी ड्राइवर टक्कर मारकर भाग निकला।

मास्क वाले चोर गिरोह का आतंकः वारदात आठ CCTV कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस पकड़ नहीं पा रही

आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग

घायल अवस्था में बच्ची को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सुबह चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि कहना अज्ञात वाहन की तलाश कर आरोपी ड्राइवर को गिफ्तार किया जाए। बृजेश प्रजापति की माली हालत काफी खराब है। थोड़ी सी ही जमीन में खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं। उनकी 7 साल की बेटी थी और 5 साल का छोटा बेटा है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H