अमित पवार,बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल से 22 अगस्त के दिन चोरी हुआ 85 लाख 22 हजार की एल्युमिनियम प्लेट्स से भरा हुआ ट्रक गुजरात के बड़ोदरा से बरामद हुआ है.  रायपुर से उज्जैन जा रहे इस ट्रक को चोरी करने में ट्रक के क्लीनर की मुख्य भूमिका सामने आई है. जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ट्रक को चोरी किया था. गुजरात के बड़ोदरा में ट्रक सहित पूरा माल बेचने की तैयारी में था. गंज थाना पुलिस ने ट्रक में भरे माल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है. पुलिस को तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी मालूम चला है. 

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 85 लाख 22 हजार कीमत की एल्युमिनियम प्लेट्स भरकर एक ट्रक मध्यप्रदेश के उज्जैन के लिए रवाना हुआ था. इस ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर बैतूल के रहने वाले हैं. इसलिए रायपुर से निकलने के बाद दोनों 22 अगस्त की रात आराम करने के लिए बैतूल में रुके. ट्रक ड्राइवर रात में अपने घर चला गया, लेकिन क्लीनर ट्रक में ही आराम करने रुक गया. क्लीनर शिवा का मकसद आराम करना नहीं, बल्कि ट्रक चोरी करना था. जिसकी योजना उसने पहले ही बना ली थी. शिवा ने रात में ही अपने दो साथियों शिवप्रसाद और लल्ला को बुलाया और माल से भरा ट्रक चोरी कर बैतूल से निकल गया. ये तीनों पहले भी आपराधिक मामलो में शामिल रह चुके हैं. 

नंबर-1 एमपी में फिर रेप की वारदात: मकान मालिक के बेटे ने छात्रा से किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी, FIR दर्ज

सुबह जब ट्रक का ड्राइवर मौके पर पहुंचा, तो ट्रक और क्लीनर जगह पर नहीं थे. उसने तत्काल गंज थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तत्काल दो तीन टीमें बनाकर रवाना किया. जिसमें पुलिस को यह सुराग मिला कि ट्रक को राजस्थान या गुजरात की तरफ ले जाया गया है. बैतूल पुलिस ने  दोनों राज्यों में कई जगहों पर दबिश दी और आखिरकार गुजरात के बड़ोदरा में ट्रक बरामद हो गया. जिसे ट्रक का क्लीनर माल सहित बेचने जा रहा था. बैतूल पुलिस ने क्लीनर शिवा और उसके एक दोस्त शिवप्रसाद को गिरफ्तार कर पूरे माल सहित ट्रक बरामद कर लिया.

ड्राइवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट ली गाड़ी: 3 दिन से रिपोर्ट लिखाने भटक रहा पीड़ित, TI बोला- वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है मना, जहां जाना हो जाओ, इधर रास्ते के विवाद में भतीजों ने कर दी बुजुर्ग चाचा की पिटाई, देखें VIDEO

85 लाख 22 हजार के माल सहित बरामद हुआ ट्रक मिलने के बाद एल्युमिनियम  कम्पनी के मैनेजर ने बैतूल पुलिस की तारीफ की है. क्योंकि उसने ट्रक मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. लल्ला अब भी फरार है. चोरी के माल को खरीदने की प्लानिंग करने वाले अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus