धमतरी. लोगों को फोन लगाकर खुद को बैंक मैनेजर बताना, खाते का गोपनीय कोड पूछकर रकम पार कर देना, अब ऑनलाइन ठगी का ये पैंतरा पुराना हो चुका है. ठगों ने अब खुद को सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बताकर लोगों को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. ऐसा ही छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक अनोखा ठगी का मामला आया है, जहां फोन पर कलेक्टर बनकर सरपंच-सचिव से ठग ने रकम ऐंठ लिए.

इसे भी पढ़ें –  तंत्र-मंत्र बना हत्या का कारण : पैरी नदी किनारे मिली थी अधजली लाश, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी…

धमतरी जिले के कुरुद जनपद में आने वाले अटंग पंचायत के सरपंच और सचिव को ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 20 हजार रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. हाल ही में धमतरी में नए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पदभार संभाला है. ठगों ने अटंग पंचायत के सचिव मन्नू लाल और सरपंच रोशन लाल को फोन लगाकर खुद को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी बताया. पंचायत के फाइल और कामकाज में गड़बड़ी की बात की. फिर जनता से मिली शिकायत का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही.

इसके बाद ठग ने कार्रवाई रोकने के नाम पर फौरन रकम की मांग की. डरे सहमे सचिव और सरपंच ने तुरंत ही बताए गए अकाउंट नम्बर पर 20 हजार डाल दिए. बाद में जब दोनों को ठगे जाने का पता चला तब पूरे मामले की जानकारी पंचायत विभाग को दी. इस मामले में धमतरी कलेक्टर ऋतू राज रघुवंशी ने कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया. अब देखना होगा कि पंचायत विभाग कब तक इस गंभीर मामले पर एफआईआर करवाता है.

बता दें कि ठगी से बचने पुलिस बार-बार अभियान जरूर चलाती है. इसके बाद भी नए-नए पैतरों के साथ ठग अपना काम कर ही जाते हैं. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अनजान व्यक्ति को अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सम्बंध में नहीं बताना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – पटरी से डिरेल हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द : किरंदुल से विशाखापटटनम जाने के दौरान हादसा, 36 घंटे बाद बहाल हो सकती है ट्रेनें

Exclusive: अमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों समेत SECR के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, देखें सूची…

अंबिका सिंहदेव ने पति के सोशल मीडिया पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई काम अधूरा छोड़ना ठीक नहीं, बनी रहूंगी विधायक…

BREAKING: छात्रों को मिली बड़ी सौगात, जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में बढ़ी MBBS सीटों की संख्या…

‘चक दे! इंडिया’ की ‘कोमल चौटाला’ बनेंगी छत्तीसगढ़ की बहू, चित्रांशी रावत रायपुर के ध्रुवादित्य के साथ लेंगी सात फेरे..