CG CRIME NEWS : अभिषेक मिश्रा, धमतरी. मगरलोड थाना क्षेत्र के बुडेनी गांव में हुए हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पैरी नदी किनारे बुधवार को नवागांव निवासी बसंत साहू की अधजली लाश मिली थी. इस मामले में आरोपी रायपुर के रहने वाले 25 साल के रौनक छाबड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया, आरोपी रौनक को तांत्रिक विद्या में रुचि थी और तांत्रिक सिद्धि के लिए उसने राजिम नवापारा के पेंटर बसंत साहू को अपना गुरु बनाया था. दोनों काफी दिनों से तांत्रिक सिद्धि पाने पूजा पाठ और क्रिया कर्म में लगे हुए थे. 31 जनवरी की रात भी दोनों बुडेनी गांव के सुनसान इलाके में पहुंचे, यह इलाका श्मशान घाट के पास ही है. यहां दोनों ने शराब पी और पूजा पाठ में जुट गए, लेकिन उस दिन रौनक किसी और इरादे से पहुंचा था.

सिद्धि पाने हत्या करने की बनाई योजना

दरअसल रौनक को कहीं से यह जानकारी मिली थी कि अगर अपने गुरु के खून को पी जाओ तो उसकी सारी सिद्धियां एक बार में ही हासिल हो जाती है, और रौनक छाबड़ा ने इसी शॉर्टकट तरीके से सिद्धि पाने बसंत की हत्या करने की योजना बनाई. इस योजना को उसने 31 जनवरी की रात अंजाम दिया. उसने अपने तंत्र गुरु बसंत साहू के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया, जिससे बसंत साहू मौत हो गई.

वारदात के बाद आरोपी ने पिया खून

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रौनक छाबड़ा ने बड़ी निर्ममता से दीए में भरकर अपने गुरु बसंत साहू का खून पिया. इसके बाद सारे सबूत नष्ट करने के इरादे से उसने बसंत साहू के शव पर आग लगा दी और वहां से चला गया, लेकिन लाश पूरी तरह नहीं जल पाई. दूसरे दिन एक फरवरी को पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज जुटाए तो पता चला कि आखरी बार बसंत साहू को रौनक छाबड़ा के साथ देखा गया था. पुलिस ने बिना देर किए ही रौनक का पता ठिकाना मालूम किया और उसे रायपुर से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें – पटरी से डिरेल हुई मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द : किरंदुल से विशाखापटटनम जाने के दौरान हादसा, 36 घंटे बाद बहाल हो सकती है ट्रेनें

Exclusive: अमृत भारत स्टेशन योजना : छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों समेत SECR के कई रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, देखें सूची…

अंबिका सिंहदेव ने पति के सोशल मीडिया पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई काम अधूरा छोड़ना ठीक नहीं, बनी रहूंगी विधायक…

BREAKING: छात्रों को मिली बड़ी सौगात, जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में बढ़ी MBBS सीटों की संख्या…

‘चक दे! इंडिया’ की ‘कोमल चौटाला’ बनेंगी छत्तीसगढ़ की बहू, चित्रांशी रावत रायपुर के ध्रुवादित्य के साथ लेंगी सात फेरे..