यादवेंद्र सिंह, खरगोन। रेत के अवैध परिवहन पर लगे वाहन से युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने जय स्तम्भ चौराहे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर किया। नाराज परिजन और ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शव रखकर प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम पुलिस अमला के साथ मौके पर पहुंचा। अवैध परिवहन और दुर्घटनाग्रस्त वाहन के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार बीती रात सायंता गांव में अवैध रेत से भरे एक ट्रैक्टर से कुचल जाने से युवक की मौत हो गई थी। युवक गौतम सांवले बाइक से घर लौट रहा था, तभी अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर मुकेश मालवीय का बताया गया है।

सड़क पर शव रखकर चक्काजाम की सूचना मिलते ही कसरावद एसडीएम संघप्रिय सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। परिजनों का आरोप था कि हादसे में शामिल ट्रैक्टर के बजाय दूसरे टैक्टर को पुलिस जब्त कर लाई है। आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। करीब एक घंटे से अधिक समय के बाद एसडीएम द्वारा कार्रवाई का आश्वासन के बाद नाराज परिजन शव लेकर गये।

Read More : बीजेपी नेता के बिगड़े बोलः कहा-राष्ट्रवादी मुसलमान बीजेपी के साथ है, इसलिए बाबर और औरंगजेब की औलाद देश का कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी

मृतक के भाई आकाश सावले का आरोप था कि अवैध रेत का उत्खनन कर रहे मुकेश मालवीय के ट्रैक्टर की टक्कर से भाई की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। एसडीएम का कहना है कि घटना पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को पकड़ कर टैक्टर जब्त कर लिया है। अवैध रेत खनन और परिवहन पर भी प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। रात में विशेष दल बनाकर कार्रवाई करेंगे।

नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट जिले के किरनापुर तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम हीर्री में एक नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की मां सुबह शौच से वापस लौटी तो देखा कि उसकी 15 वर्षीय बेटी चुनरी से घर के मयाल से लटकी हुई थी। सरपंच ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया जाता है कि लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। जानकारी देवधर सोनी एएसआई ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus