हेमंत शर्मा,रायपुर। कथित ब्लैकमेलिंग की आरोपी युवती एक बार फिर इंसाफ की गुहार लगाते हुए पुलिस के शरण में पहुंची है. युवती ने व्यापारी चेतन शाह के खिलाफ शिकायत लेकर एसपी दफ्तर पहुंची और चेतन पर रेप का आरोप लगाया है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है. उसने यह भी आरोप लगाया है इस मामले में पुलिस शिकायत तो ले रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पिछले 10 दिन से वह दरदर भटक रही है.

युवती का आरोप है कि पुलिस उसका सहयोग नहीं कर रही है. शिकायत जरूर ले रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. व्यापारी चेतन शाह के शिकायत के बाद पुलिस ने मेरे पास से कोई पैसे बरामद नहीं किया था. मुझसे पुलिस ने 3 कोरे कागज में साइन करवाया है. मेरी कोई स्टेटमेंट भी नहीं हुई है. जब मुझे गिरफ्तार किया गया उस वक्त भी मेरा कोई बयान नहीं लिया गया था. समाज की डर की वजह से मैं पहले आगे नहीं आ रही थी. आज भी एसपी दरफ्तर शिकायत करने गई, पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

उसने कहा कि उसके पास कोई वीडियो फोटो नहीं था. उसे झूठे हनीट्रैप के केस में फंसाया गया है. योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप किया गया. चेतन शाह 2012 से प्रताड़ित करता आ रहा है. पुलिस से शिकायत है कि चेतन ने उसके साथ रेप किया है. चेतन की सिस्टर डेंटिस्ट है. इस बहाने वह मुझसे मिला. क्योंकि मैं बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी. मेरी फोटो और वीडियो उसने बनाई थी. जिसके तहत इतने दिन तक शोषण करता आया है. उसने मुझे झूठे केस में फसाया है. उसका कहना था कि मैं शादी ना करूं. उसके साथ रिलेशन में रहू. अप्रैल 2019 में जब मैं सगाई की तब उसने झूठे केस में मुझे फंसा दिया. 20 दिसंबर को भी युवती ने कारोबारी चेतन शाह के खिलाफ खम्हारडीह थाने में शिकायत की थी.

ब्लैकमेलिंग के आरोपी युवती ने थाने में की शिकायत, कारोबारी पर लगाया रेप का आरोप, कार्रवाई करने की मांग 

बता दें कि व्यापारी चेतन शाह की शिकायत पर युवती कथित हनीट्रैप-ब्लैकमेल और 50 लाख वसूली मामले में जेल जा चुकी है. पंडरी पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अभी वह हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा है.