कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरपीएफ के कर्मचारियों ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। दरअसल आरपीएफ स्टाफ के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद अहमद अपने सहयोगी आरक्षक मनीष शर्मा चरण सिंह मीणा महिला आरक्षक सुमन के साथ स्टेशन यार्ड में गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला अपने छोटे से बच्चे को लेकर बैठी रो रही है। मामला बेहद संवेदनशील जान तुरंत ही आरपीएफ स्टाफ इस महिला के पास पहुंचा और उन्होंने रेलवे ट्रैक से महिला और उसके बच्चे को हटाकर उससे पूछताछ शुरू की।
READ MORE: पति से नाता तोड़कर मायके चली गई पत्नी, गुजारा भत्ता पाने के लिए बनवाया फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट, लेकिन काम नहीं आई चालाकी
महिला ने बताया कि उसका नाम संजू धाकड़ है पति का नाम राहुल धाकड़ है, वह बहोडापुर थाना क्षेत्र के शिव नगर सागर ताल रोड पर रहती है। उसने बताया कि ससुराल वाले उसे इतना प्रताड़ित करते हैं कि अब उसने अपना जीवन खत्म करना ही मुनासिब समझा। इसलिए वह अपने डेढ़ साल के बेटे जयादित्य के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की गरज से यहां आई थी। महिला को आरपीएफ स्टाफ ने समझाइश देकर उसके परिवार के लोगों को बुलाया और महिला के भाई रोहित धाकड़ तथा पति राहुल को महिला और उसके बच्चे को हवाले कर दिया।
READ MORE: भोपाल प्रिया मेहरा हत्याकांड: आरोपी तुषार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट कर कॉलेज छात्रा को छत से था फेंका
भाई राहुल ने बताया कि बहन ने आत्महत्या का मैसेज डालकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। वह खुद उसे ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो रहा था। आरपीएफ द्वारा महिला के परिवार को समझाइश दी गई है कि वह शांति से जीवन यापन करें। आत्महत्या किसी भी परेशानी का हल नहीं है। बाद में सभी लोग अपने घर चले गए आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन डिग्निटी के तहत वह रेलवे सुरक्षा के अलावा अपने मानवीय मूल्य के प्रति भी सजग रहती है। कई बार आरपीएफ स्टाफ ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसे लोगों को निकाला है और कई लोगों की जान बचाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


