पुणे. पुणे के ग्रामीण इलाके लोणीकंद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पारिवारिक कलह के चलते एक पत्नी ने पति की हत्या कर उसके शव को जलाकर गटर में फेंक दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सबूत नष्ट करने के लिए पत्नी ने घर के कपड़े व अन्य सामान का इस्तेमाल कर शव को जला दिया था. साथ ही जले हुए शव को गटर में फेंक दिया. यह घटना पुणे ग्रामीण इलाके लोणीकंद स्थित वडगाव शिंदे में मंगलवार शाम को घटी.
मृतक का नाम निलेश भीमाजी कांबले है जिनकी उम्र 35 वर्ष है. इस मामले में विद्या निलेश कांबले (उम्र 32) नामक आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निलेश और विद्या दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों अपने दो बच्चों के साथ वडगाव शिंदे गांव के जिला परिषद स्कूल के पास रहते हैं. निलेश को शराब पीने की लत है. इस बात को लेकर हमेशा दोनों में झगड़ा हुआ करता था. मंगलवार की शाम सात बजे के करीब निलेश शराब पीकर घर में आया था. खाना खाते समय नशे की हालत में उसने अपनी बेटी को जोर से काटा था.
इस बात से खफा होकर विद्या और बच्चों ने मिलकर निलेश को जोर से धक्का दिया. धक्का लगने से वह नीचे जमीन पर गिर गया और सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस बात से घरवाले काफी घबरा गए. सबूत मिटाने के लिए उन्होंने उसकी लाश को घर के कपड़ों और बाकी सामान में लपेटकर जला दिया. बाद में बाकी बचे अवशेष को गटर में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कांबले के घर के बाहर देखनेवालों की काफी भीड़ जमा हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई.