प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश में लगातार क्रूरता के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर देवास जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक युवक को कुछ लोगों ने खंबे के सहारे रस्सी से बांध रखा हैं और बेरहमी से उसकी बेल्ट से पिटाई कर रहें हैं. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: MP में रोक के बावजूद हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 27 IAS अफसरों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट…

दरअसल, मामला जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र का है. जहां 28 अगस्त की रात को पेशे से ड्राइवर 35 वर्षीय मनीराम नामक युवक निवासी ग्राम बंजारी जिला इंदौर कन्नौद थानांतर्गत ग्राम मालजीपूरा में शराब पीने के लिए रुका था. तभी चोरी के शक में छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटे अजय, राजेश व जयप्रकाश ने एक खंबे से मनीराम को बांधकर उसके साथ मारपीट की. कई घंटों तक आरोपियों ने उसे बंदी बनाएं रखा. सूचना मिलने पर कन्नौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने भी पूरी घटना का एक वीडियो बनाया व उसे अपनी कस्टडी में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

इसे भी पढ़ें ः संकट मोचक बने वासुदेव: टूटी पटरी देख युवक ने अपनी लाल टी-शर्ट लहराकर रोकी ट्रेन, टला बड़ा हादसा

वहीं घटना में नया मोड़ तब आ गया जब 3 दिन बाद 1 अगस्त को मनीराम का शव संदिग्ध अवस्था में एक पुलिया के नीचे मिला. घटना के बाद सोशल मीडिया पर मनीराम के साथ हुई मारपीट के वीडियो भी जमकर वायरल होने लग गए. पुलिस ने ताबड़तोड़ 2 अगस्त को मारपीट करने वाले छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः 6 सितंबर को भोपाल में नहीं उठेगा कचरा, 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब कन्नौद थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि जब मनीराम के साथ 28 अगस्त की रात को बेरहमी से मारपीट हुई थी, उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया. साथ ही जब वह पुलिस कस्टडी में था तो, वह अस्पताल से कैसे गायब हो गया व उसकी मौत किस परिस्थिति में हुई.

इसे भी पढ़ें ः MP News: संजय गांधी अस्पताल की बंद लिफ्ट में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मनीराम उपचार के दौरान अस्पताल से भाग गया था. जिसका शव पुलिया के नीचे से बरामद हुआ है. मामले में मारपीट करने वाले छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट