Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या कर दी गयी है. दरअसल आज शुक्रवार (4 अप्रैल) को सुल्तानगंज मस्जिद स्थित मरीन ड्राइव जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों एक युवक के सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही युवक घायल होकर बीच सड़क गिर गया. दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शाहनवाज है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार शाहनवाज शुक्रवार को पटना सिटी के सुल्तानगंज मस्जिद स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर अपने स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए. फिलहाल पीएमसीएच में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वही पुलिस घटना की वजह और घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में भी जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News : बिहार में ठांय-ठांय, बदमाशों ने पुलिस की टीम पर चलाई गोली, पासवान हुए घायल…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें