मुंबई. आभा पॉल (Aabha Paul) अपने बोल्ड अभिनय के लिए जानी जाती है. अक्सर आभा अपनी हॉट फोटोज़ के कारण युवाओं को घायल करती रही है.
कुछ दिनों पहले ही आभा ने काफी बोल्ड फोटो शूट कराया है. ये सारी फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि Aabha Paul ने तमिल फिल्मों में काम करने के बाद मुंबई का रुख किया. और कामसूत्र 3D Kamasutra 3D जैसी फिल्म में बोल्ड रोल किया. ये फिल्म कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी.
इसके बाद आभा एकता कपूर Ekta Kapoor के प्रोडक्शन के ऑल्ट बालाजी Alt Balaji के वेब शो गंदी बात Gandi Baat में ज़बरदस्त बोल्ड सीन के साथ नजर आईं. 2005 में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वालीं आभा मुंबई में मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम हैं. आभा ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है. मुंबई में जन्मी आभा अक्सर अपने बोल्ड फोटो शूट को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम Instagram ऐसी तस्वीरों से भरा पड़ा है. आभा पाल की इन स्मोकी फोटोज़ से आंखें नहीं हटेंगी.
इस हॉट बाला से जुड़े रोचक बातें
- आभा पॉल का जन्म मुंबई में हुआ था.
- आभा ने कई बार बड़े फैशन डिज़ाइनर जैसे ऋतू बेरी, मनीष मल्होत्रा, अनुराग जायसवाल के लिए रैंप वाक किया हैं.
- उन्होंने बड़े टेलीविज़न चैनल्स स्टार और सोनी के लिए काम किया हैं.
- आभा ने एक तमिल फिल्म taste में भी काम किया हैं.
- उन्होंने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स में शिक्षा प्राप्त की हैं.
- पॉल हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा का ज्ञान हैं.
आभा की वो हॉट तस्वीरें जो आपका संडे कर देंगी Chill…