नई दिल्ली (सौ आजतक). हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद उसे जिंदा जलाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस मामले को लेकर हर कोई गुस्से में है और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है. इसी विषय पर आजतक के शो ‘हल्लाबोल’ में शिरकत कर रहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए पीड़िता का नाम सार्वजनिक कर दिया. जब शो की एंकरिंग कर रहीं अंजना ओम कश्यप ने उन्हें इससे बचने को कहा तो वे भड़क गईं और शो का ही बहिष्कार कर दिया.

गौरतलब है कि रेप के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के साफ निर्देश हैं कि किसी भी सूरत में सरकार, मीडिया, पुलिस या अन्य के द्वारा पीड़ित महिला का नाम नहीं लिया जाएगा. ये आदेश तबतक लागू रहते हैं जबतक कि संबंधित अदालत खुद ही पीड़ित का नाम सार्वजनिक करने को ना कह दे.

ये है पूर मामला….

https://lalluram.com/aajtak-news-anchor-alka-lamba/

मंगलवार को न्यूज़ चैनल आजतक पर हैदराबाद में हुई घटना के मुद्दे पर बहस की गई. बहस के दौरान कांग्रेस नेता अलका लांबा ने हैदराबाद की पीड़िता का नाम सार्वजनिक किया. अंजना ओम कश्यप ने सवाल पूछ रहे एक दर्शक से गुजारिश की कि वह पीड़िता का नाम ना लें. इसके साथ ही उन्होंने बहस में हिस्सा ले रहे सभी सदस्यों से भी ऐसा ही अनुरोध किया.