सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। देश का दिल कहलाने वाली दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी अब भाजपा के नक्शे कदम पर चल पड़ा है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जीत के बाद पार्टी की निगाह अब दिल्ली के तख्त पर है, लिहाजा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाने वाली भाजपा की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी ने भी मिस्ड कॉल अभियान शुरु कर दिया है.

भाजपा की तरह आम आदमी पार्टी भी मिस़्ड कॉल के जरिये नए सदस्यों को जोड़ने का अभियान शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने मिस्ड कॉल करने के लिए एक नंबर 9871010101 भी जारी किया है. इस नंबर पर मिस कॉल करके पार्टी का सदस्य बन सकते हैं. भाजपा ने इसके लिए एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है. पोस्टर में लिखा है राष्ट्र निर्माण के लिए ‘AAP’ से जुड़ें और नीचे मोबाइल नंबर दिया गया है.

आप के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आम के सदस्यता अभियान को लेकर एक प्रेसवार्ता ली. उन्होंने बताया कि दिल्ली का चुनाव जीतने के बाद छत्तीसगढ़ की टीम मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने दिल्ली गई थी. केजरीवाल के शपथ ग्रहण होने के बाद सभी राज्यों के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल था. मीटिंग में दिल्ली चुनाव जीतने के बाद पूरे देश की जनता को आप पार्टी से मिस्ड कॉल के जरिये जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया. 16 फरवरी को दिल्ली से पूरे देश के लिए जारी हुए इस मोबाइल नंबर में मिस्ड कॉल के जरिये अब तक 1 लाख 60 हजार लोग आप से जुड़ गए हैं. 23 फरवरी से 23 मार्च तक आम आदमी पार्टी का पोस्टर अभियान जारी किया जा रहा है. पोस्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता को आप से जोड़ा जाएगा.

आपको बता दें इससे पहले भाजपा ने अपने दो टोल फ्री नंबर जारी किया था. जिसमें मिस्ड कॉल करके कोई भी भाजपा का सदस्य बन सकता था. अपने इस अभियान के जरिये भाजपा ने देश के साथ ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का लक्ष्य रखा था.