चंडीगढ़। पंजाब कोटे से राज्यसभा की 2 सीटें 4 जुलाई को खाली हो रही हैं. कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य अंबिका सोनी और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंदड़ का 6 साल का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है. इधर इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर आप को जीत हासिल हुई. इससे पहले हुए पंजाब राज्यसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. अब जिन 2 खाली हो रही सीटों के लिए अधिसूचना जारी हुई है, उस पर भी आप प्रत्याशियों का ही निर्वाचित होना तय है. अब दोनों राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर आप में सरगर्मी तेज हो गई है.
17 मई को अचानक दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे पंजाब सीएम भगवंत मान
मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान अचानक दिल्ली पहुंचे थे और आप संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात थी. बताया जा रहा है कि दोनों को बीच राज्यसभा के आप प्रत्याशियों और पंजाब में आप के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर चर्चा हुई. सीएम भगवंत मान पंजाब और हरियाणा बार एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करने के बाद मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और रात में लौट आए थे. राज्यसभा के चुनाव 10 जून को होने हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है.
ये भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की 10 फीसदी आबादी को बताया नशे का आदी, 18 साल के आकाशदीप की हुई है ड्रग के ओवरडोज से मौत
पंजाब में आप के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा
इधर आप सूत्रों का कहना है कि नए राज्य प्रमुख की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई है. अभी भगवंत मान ही मुख्यमंत्री हैं और वही आप के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. लेकिन सीएम बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के लिए किसी और नाम का चुनाव हो सकता है. बता दें कि अभी पंजाब से 5 राज्यसभा सीटें खाली हुई थीं, जिस पर आम आदमी पार्टी के पांचों प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, उनमें क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, डॉ संदीप पाठक, अशोक कुमार मित्तल और संजीव अरोड़ा के नाम शामिल हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक