बठिंडा, पंजाब। बठिंडा में 18 साल के आकाशदीप ने ड्रग के ओवरडोज से अपनी जान गंवा दी. अब इस पर राजनीति भी खूब हो रही है. पंजाब में नशा एक बड़ा मुद्दा रहा है. यहां के लाखों युवा ड्रग्स की गिरफ्त में हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी सभी पार्टियों ने प्रदेश को नशे और ड्रग माफियाओं से मुक्त कराने का वादा किया था. अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बठिंडा पहुंचे और ड्रग के ओवरडोज से मृत हुए आकाशदीप के परिवारवालों से मुलाकात की. यहां सिद्धू ने कहा कि पंजाब की 10% आबादी ड्रग एडिक्ट है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार युवाओं को नशे की गिरफ्त से कैसे बाहर लाएगी, जबकि उनके पास सही डेटा ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ प्रतिबद्ध भगवंत मान सरकार, कहा- ‘जहां बिका ड्रग्स वहां के SHO और SSP होंगे जिम्मेदार, नशेड़ियों का कराया जाएगा इलाज, नशा छोड़ने पर मिलेगी नौकरी’

सरकार के पास ड्रग एडिक्ट लोगों का सही आंकड़ा नहीं- सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने युवाओं के ड्रग्स एडिक्ट होने को लेकर चिंता जताई और इसके खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि ड्रग अवेयरनेस के लिए केंद्र सरकार 50 लाख देती है. पंजाब में उसका 5 लाख रुपया भी खर्च नहीं होता. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स को लेकर 2 सर्वे हुए. इनमें एक सर्वे ICMR और दूसरा AIMS ने किया. उनका कहना है कि पंजाब की 0.9% आबादी नशा करती है. सिद्धू ने कहा कि सरकार का आंकड़ा कहता है कि उनके नशा छुड़ाओ क्लीनिक से 7 लाख लोग दवाई ले रहे हैं. अगर ऐसा है तो फिर 5% आबादी ड्रग एडिक्ट हुई. उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार के पास कोई सही आंकड़ा है ही नहीं और जब आंकड़े सही नहीं होंगे, तो फिर किस तरह से नशे के खिलाफ काम होगा और कैसे लोगों को इसकी गिरफ्त से बाहर लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मोहाली ब्लास्ट मामले में 6 आतंकी गिरफ्तार, ISI का सीधा कनेक्शन,आतंकी रिंडा का करीबी सहयोगी लखबीर सिंह मुख्य साजिशकर्ता

हेल्पलाइन नंबर जारी करे सरकार- सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने ये भी कहा कि राज्य सरकार को एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करना चाहिए, ताकि अगर कोई शख्स नशा छोड़ना चाहता है, तो वो उस पर कॉल कर सके.

ये भी पढ़ें: पंजाब के वित्त मंत्री ने इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाने का किया ऐलान, टैक्स फ्री होगा बजट