नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज भाजपा मुख्यालय का घेराव किया. ‘आप’ के मुताबिक, चुनाव आयोग को डरा-धमकाकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को टाला जा रहा है. पार्टी की मांग है कि एमसीडी चुनाव जल्द कराया जाए. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब 2013 में पहली बार आप सरकार बनी थी और 49 दिनों बाद गिर गई थी, उस समय भी एमसीडी पर काबिज भाजपा चुनाव नहीं करा रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों प्रदर्शन किया, पुलिस के डंडे खाए, दिल्ली वालों के घर-घर गए और पूरी दिल्ली को एकजुट किया, तब एमसीडी चुनाव कराया गया था.

दिल्ली में भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली में MCD चुनाव टालने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली में भाजपा दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम के एकीकरण की बात कही है, जिसे लेकर राज्य चुनाव आयोग (SEC) को एक चिट्ठी भेजी थी. AAP कार्यकर्ता निगर चुनाव स्थगित करने के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने पोस्टर, बैनर और प्ले-कार्ड्स हाथ में लेकर भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाए हैं. AAP कार्यकर्ताओं ने भाजपा हाय हाय और भाजपा शर्म करो… जैसे नारे लगाए. उन्होंने दिल्ली भाजपा कार्यालय भी घेराव किया.

दिल्ली पुलिस ने 20 साल के युवक को आत्महत्या करने से बचाया

बीजेपी ने एमसीडी को किया बर्बाद- आप

आम आदमी पार्टी का कहना है कि 15 सालों में भाजपा ने एमसीडी को बर्बाद कर दिया है. अब एमसीडी में कुछ भी नहीं बचा है. एमसीडी कंगाल हो गया है. आज हाल यह है कि एमसीडी के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं हैं. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली की साफ-सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी की थी, लेकिन पूरी दिल्ली गंदी हुई पड़ी है. आप का आरोप है कि इस महीने निगम के चुनाव होने थे, लेकिन राज्य चुनाव आयोग को डरा-धमका कर चुनाव टाल दिए गए.

दिल्ली जा रही ट्रेन में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, नहीं मिला कोई विस्फोटक

बीजेपी ने की लोकतंत्र की हत्या- आप

आगे भी आप के कार्यकर्ता एक बड़ी लड़ाई की रूपरेखा तैयार करेंगे. पार्टी की एक ही मांग है कि भाजपा चुनाव कराए. इसका फैसला दिल्ली वालों पर छोड़ा जाए. दिल्ली के लोग ही फैसला करेंगे कि चुनाव होंगे या नहीं. AAP कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव टाल कर भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हम भाजपा को चुनाव से भागने नहीं देंगे.