शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो रही है। पंजाब में हुई जीत से उत्साहित ‘आप’ मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी। यानी इस बार निकाय चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव में उतरेगी। डॉक्टर, इंजीनियर जैसे शिक्षित उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा।
पार्टी के अंदर नामों को लेकर मंथन का दौर जारी है। 2 से 4 दिन के अंदर महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

हादसे का LIVE VIDEO: गलत साइड से आकर पुलिस वाहन ने शख्स को रौंदा, प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप- शराब के नशे में था ड्राइवर

दो चरण में होंगे निकाय चुनाव

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव-2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंचायत चुनाव के साथ नगरीय निकाय चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। 11 से 18 जून के बीच नामांकन दाखिल होंगे। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा। पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा। वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा।

रिश्वतखोर आरआई गिरफ्तार: सीमांकन के लिए मांगी थी 5 हजार रिश्वत, तेज हवाओं ने खोली डिंडोरी नगर परिषद की पोल, गिरे प्रवेश द्वार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus