जितेंद्र सिन्हा, राजिम। जनपद पंचायत कार्यलय परिसर में मुख्यालय के सोमवार को तरीबन 100 ग्रामों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर परियोजना अधिकारी के नाम तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार जन घोषणा पत्र में किए गए मांगों को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाने जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय में 9 फरवरी को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने के बाद 15 फरवरी को परियोजना स्तर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आंदोलन कर परियोजना अधिकारी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा. मांगे पूरी नहीं होने पर 5 मार्च को रायपुर में धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपने की बात कही.

जनपद पंचायत परिसर में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के बाद भी जन घोषणा में किये गए वादा को पूरा नहीं करने पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कोई भी जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है.

सभी ने एक स्वर से धरना-प्रदर्शन के जरिए प्रदेश सरकार का ध्यान खींचते हुए अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाई. एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में आंदोलन में सभा को सम्बोधित करने उपरांत सैकड़ों के तादात में कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख मार्ग में जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली व तहसीलदार को अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ अध्यक्ष दुलारी साहू, उपाध्यक्ष शीला तारक, सचिव मंजुला तिवारी, कोषाध्यक्ष केशर साहू, पुष्पा साहू, चित्ररेखा साहू, नीता सिन्हा, टामिन साहू, सुशीला टंडन, इशू तारक, खेमिन तोडरे, योगेसवारी साहू सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मुख्य बिंदु…

0 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय.
0 मध्यप्रदेश व अन्य राज्यो की तर्ज में छत्तीसगढ़ में भी कम से कम 11000 रुपये मानदेय स्वीकृत किया जाय.
0 मिनी आंगन बाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी घोषित किया जाय.
0 चुनावी जन घोषणा के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नर्सरी शिक्षक के रुप में उन्न्यन किया जाय.
0 समूह बीमा मासिक पेंसन हेतु नीति निर्धारित किया जाए.
0 आंगन बाड़ी केंद्रों में रिक्त कार्यकर्ता व सहायिकाओं की भर्ती लिए जाने 25 प्रतिशत का बंधन रखा गया है. परियोजना कार्यालय में पद रिक्त होते ही पद पूर्ति हेतु विज्ञापन निकाल दिया जाता है. कार्यकर्ताओ के रिक्त पद पर सहायिकाओं की भर्ती किया जाए.