नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में आज होने वाली अहम बैठक से पहले बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है आप के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी ओर आप के विधायक दिलीप पांडे और अतिशी ने भाजपा पर सरकार पलटने के लिए 40 विधायकों से संपर्क साधे का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11 बजे अपने आवास पर सभी AAP विधायकों की एक अहम् बैठक बुलाई है, जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति, ED और CBI द्वारा AAP नेताओं पर छापेमारी और भाजपा द्वारा कथित तौर पर दिल्ली सरकार को उखाड़ फेंकने के हो रहे प्रयास पर भी चर्चा होगी.

बैठक से पहले कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पाने की बात कहते हुए आप विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि विधायकों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. कल विधायकों को संदेश दिया जा चुका है, जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा 40 विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

वहीं विधायक अतिशी ने कहा कि भाजपा कई दिनों से दिल्ली सरकार को पलटने की कोशिश कर रही है. हमारे विधायकों को पैसा दिया गया, धमकी दी गई. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को भी धमकी दी गई. यह कोई पहला प्रयास नहीं है. इसके पहले भी भाजपा ऑपरेशन लोटस चला चुकी है, लेकिन वे हमेशा असफल रहे और हमेशा रहेंगे.

इससे पहले बीते बुधवार को दिल्ली में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी की PAC की मीटिंग राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई थी. इस मीटिंग के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मीटिंग में मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चर्चा की गई थी. वहीं दिल्ली में सरकार गिरने की कोशिश पर भी चर्चा हुई थी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…