चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत रविवार को हो गई थी. मृतकों में 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक उनका ड्राइवर था. अब इसे लेकर देश की सियासत गर्म है. यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी में धारा 144 लगा दी है और वहां बाहर से किसी का भी आना प्रतिबंधित कर दिया है. कई बड़े नेता नजरबंद हैं, तो वहीं पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लखीमपुर खीरी आने की इजाज़चत नहीं मिली. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के हेलीकॉप्टर को भी उतरने की इजाजत नहीं मिली. अब पंजाब में AAP और शिरोमणि अकाली दल लखीमपुर खीरी अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजने की तैयारी में है.

 

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने बताया कि वह विधायक हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी भेजेगी. इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा और विधायक कुलतार सिंह संधवां और बलजिंदर कौर शामिल हैं. AAP की पंजाब इकाई के प्रमुख और संगरूर के सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘‘ लखीमपुर खीरी में जो हुआ, वह जुल्म की इंतहा है.’’

लखीमपुर खीरी हिंसा : घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नवजोत सिद्धू चंडीगढ़ से लिए गए हिरासत में

 

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी प्रेम सिंह चंदूमाजरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश भेजेगी. चीमा ने बताया कि पार्टी ने लखीमपुर खीरी की घटना के मद्देनजर 5पांच अक्टूबर को अपनी कोर समिति की आपात बैठक बुलाई है. बादल ने जालंधर के अपने कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.

लखीमपुर घटना पर दिल्ली में CM भूपेश की PC: बोले- अंग्रेजों से प्रेरित होकर BJP लाशों पर सत्ता के लिए कर रही राजनीति, PM मोदी ने दुख तक नहीं जताया

 

इधर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि वह रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाएंगे. उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा और कुलबीर सिंह जीरा, बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और गुरप्रीत सिंह जीपी समेत पार्टी के कुछ विधायक सड़क मार्ग के जरिए उत्तर प्रदेश जानेवाले हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने ट्विटर पर बताया कि वह लखीमपुर खीरी जाएंगे और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इसके लिए अनुमति मांगी है. हालांकि यूपी सरकार ने पंजाब सरकार को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने पंजाब के किसानों और नेताओं पर आने पर रोक लगाई है.

 

AAP और शिरोमणि अकाली दल ने प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की

 

पंजाब की विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने भी उत्तर प्रदेश में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा की है. वहीं किसान नेताओं ने ये दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उन कार में से एक में सवार थे, जिसने उप मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी चढ़ा दी थी.

Akhilesh Yadav Detained; Punjab Govt Beseech Landing Right for CM

 

इधर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चंडीगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के आवास के बाहर हो रहे कांग्रेसियों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में पोस्‍टर लहराए और नारेबाजी की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ाने का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की भी मांग की. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने सिद्धू और अन्‍य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.