Arvind Kejriwal suffering from cancer: दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। वहीं केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का Extension मांगा है। केजरीवाल ने इसेक लिए डॉक्टर्स द्वारा PET-CT स्कैन की सलाह का हलावा दिया है। इधर मामले में AAP ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की शुरुआती Tests से संकेत मिला है कि उनके कीटोन का स्तर बहुत अधिक है। अचानक वजन कम होना और कीटोन का उच्च स्तर कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिसमें किडनी को नुकसान, कैंसर शामिल है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली सीएम कैंसर और किडनी बीमारी से जूझ रहे हैं।

BJP नेता T Raja Singh ने लीक कर दी हैदराबाद की रिजल्ट, बोले- इस बार भी हम… तो क्या ओवैसी के सामने असफल हो गईं माधवी लता?

आप ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पर भी इसकी जानकारी साझा की है। आप ने एक्स पर लिखा कि- केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का Extension मांगा है। जब वे ED की न्यायिक हिरासत में थे, तब उनका वजन 7 किलो कम हो गया था। वजन का अचानक कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है।

Ranchi Bar Murder Live Video: रांची के एक्स्ट्रीम बार में डीजे वाले के सीने में दाग दी गोली, फिर आराम से चलते बना, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

आप ने आगे लिखा कि- शुरुआती Tests से संकेत मिला है कि उनके कीटोन का स्तर बहुत अधिक है। अचानक वजन कम होना और कीटोन का उच्च स्तर कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिसमें किडनी को नुकसान, कैंसर शामिल है। इसलिए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें अपने पूरे शरीर का PET Scan और इस तरह के अन्य गंभीर परीक्षणों सहित कई तरह की जांच करवाने की आवश्यकता है।

Pawan Singh VIDEO: पवन सिंह ने कड़ी धूप में हजारों लोगों के सामने मंच पर अपना कुर्ता उतारकर युवक को क्यों पहना दिया, कौन है ये खास शख्स….

दिल्ली शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत पर पर केजरीवाल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को दिल्ली सीएम को लोकसभा चुनाव-2024 में प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला किया था। उन्हें 2 जून को सरेंडर करने का आदेश भी दिया गया।

Amit Shah की भविष्यवाणीः कहा- 1 जून को केजरीवाल जेल जाएंगे और 6 जून को राहुल गांधी…

केजरीवाल का नहीं बढ़ रहा वजन: आतिशी

आप नेता आतिशी सिंह (Atishi Singh) ने न्यूज एजेंसी एएनआई के दिए जानकारी में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जब वह ईडी की न्यायिक हिरासत में थे तो उनका वजन 7 किलो घट गया था। उन्होंने कहा कि अचानक वजन कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है। हिरासत से बाहर आने और मेडिकल निगरानी में रहने के बावजूद उनका दोबारा से वजन नहीं बढ़ रहा है।

Pune Porsche Accident Case में फॉरेंसिंक डिपार्टमेंट के HOD और डॉक्टर अरेस्ट, नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप, मामले में अबतक 9 गिरफ्तार

दिल्ली सीएम के टेस्ट से पता चला है कि उनका कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हाई हो गया है। उन्होंने कहा, “हाई कीटोन लेवल के साथ-साथ अचानक से वजन कम होना कई गंभीर बीमारियों का भी संकेत हो सकता है, जिसमें कैंसर के साथ-साथ किडनी को नुकसान होना भी शामिल है। आतिशी ने बताया कि डॉक्टर्स ने केजरीवाल को सलाह दी है कि उन्हें पूरे शरीर का PET स्कैन और अन्य टेस्ट करवाने होंगे। यही वजह है कि हमने 7 दिन की मोहलत मांगी है, ताकि केजरीवाल ये टेस्ट करा पाएं।

 Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H