Amit Shah Prediction: लोकसभा चुनाव-2024 (lok sabha election 2024) अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 1 जून को आखिरी चरण के मतदान के साथ चुनाव संपन्न हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रविवार को पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) पहुंचे। इस दौरान सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ी भविष्यवाणी की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 1 जून को केजरीवाल जेल जाएंगे और 6 जून को राहुल बाबा वेकेशन पर बैंकॉक (Bangkok) जा रहे हैं।

BJP नेता T Raja Singh ने लीक कर दी हैदराबाद की रिजल्ट, बोले- इस बार भी हम… तो क्या ओवैसी के सामने असफल हो गईं माधवी लता?

सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब को अपना ATM मशीन बना लिया है। अगर उनको अपना केस लड़ना होता है तो पंजाब का पैसा लेते हैं और अगर चुनाव में पैसा खर्च करना होता है तो पंजाब का पैसा खर्च करते हैं।

Pawan Singh VIDEO: पवन सिंह ने कड़ी धूप में हजारों लोगों के सामने मंच पर अपना कुर्ता उतारकर युवक को क्यों पहना दिया, कौन है ये खास शख्स….

अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल अपने मान नाम के ATM कार्ड से पंजाब का पैसा दिल्ली ले जाते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री को केजरीवाल ने अपना पायलट बना दिया है। मुझे समझ नहीं आता की मान साहब केजरीवाल के पायलट हैं या पंजाब के मुख्यमंत्री।

Pune Porsche Accident Case में फॉरेंसिंक डिपार्टमेंट के HOD और डॉक्टर अरेस्ट, नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने का आरोप, मामले में अबतक 9 गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, अगर भाजपा पार्टी देश की आजादी के समय होती तो करतारपुर साहिब पकिस्तान में नहीं होता वो भारत का ही हिस्सा होता। मोदी जी ने सही ही कहा था की 1971 में पाकिस्तान लड़ाई में हमसे हारा था और पाकिस्तान के एक लाख से भी ज्यादा सैनिक हमारे कब्जे में थे अगर उस वक्त भी करतारपुर साहिब मांग लेते तो करतारपुर साहिब हमारा होता।  Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H