रायपुर. मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बुरे काम हैं. भाजपा के बुरे दिन आ गए हैं. इसका जवाब 2024 में जनता देगी. मोदी सरकार को भ्रष्टाचार से कोई मतलब नहीं है. अडानी के मुद्दे को लेकर कोई बात ना हो इसको लेकर अब ये पैंतरा आजमाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि 2014 में देश कि जनता ने नरेंद्र मोदी को देश की जिम्मेदारी दी थी. क्योंकि तब के मुद्दे से लोग परेशान थे. 2019 में दूसरी बार जिम्मेदारी मिली है. यह जिम्मेदारी केवल इसलिए मिली कि देश की वर्तमान समस्याओं पर समाधान हो, महंगाई कम, हो रोजगार मिले, देश भ्रष्टाचार मुक्त हो, लेकिन लोगों की समस्या समाधान नहीं हुआ. उल्टा विपक्ष को दबाने का काम सत्ता में बैठकर करने लगे.

सिसोदिया ने शिक्षा में लाया क्रांतिकारी परिवर्तन- संजीव

मनीष सिसोदिया को लेकर उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया एजुकेशन को लेकर जाने जाते हैं. जो उन्होंने सरकारी शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया और उससे दिल्ली के 18 लाख बच्चों में हजारों बच्चे इंजीनियर बने है. वहां से क्रांति और शिक्षा की शुरुआत हुई. सभी सरकारों पर एक दबाव बना. आज मनीष सिसोदिया को जेल में बंद करके शिक्षा में जो उम्मीद है, उन उम्मीदों को खत्म करना चाहते हैं.

संजीव झा ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के पैसे गायब हो गए, वहां सीबीआई क्यों नहीं पहुंच रही है ? संजीव झा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी सरकारी तंत्र नहीं पहुंच रहा है. क्योंकि उनकी प्रधानमंत्री से दोस्ती है. जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था का स्तर सुधारा उसको आप जेल भेज रहे हैं ?