शब्बीद अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम (police commissioner system) लागू किया है। बावजूद इसके राजधानी भोपाल में अपराधी कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। सड़क पर पेशाब कर रहे बदमाश को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता निसार खान ने रोका। इससे नाराज होकर बीच सड़क पर लोगों के बीच दो लोगों ने मिलकर निसार खान पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता को आई गंभीर चोटें आई है। मामला राजधानी के 10 नंबर मार्केट के पास हुई है। 

https://youtu.be/3iGg58xNbCA

सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की। वहीं मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी (BJP)  कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं पर सोची-समझी रणनीति के तहत हमले किए जा रहे हैं। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की गाड़ी जला चुके हैं। ये सब बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus