90’s के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने शादियों में परफॉर्म करने वाले सिंगर्स पर तंज कसा है. जिसके बाद से वो विवादों में आ गए हैं और बवाल खड़ा हो गया. सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने इस बयान पर रिएक्ट किया है.

हाल ही में अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 (Superstar Singer 3) के मंच पर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे. सलमान अली और आर्यन ने स्पेशल एपिसोड में अपनी परफॉर्मेंस दी, जिससे अभिजीत खुश हो गए और दोनों को ऐसी एडवाइस दी, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

अभिजीत ने सिंगर्स को लगाई फटकार

बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने दोनों कंटेस्टेंट्स को कभी भी शादियों में परफॉर्म न करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मैंने भी आज तक ऐसा नहीं किया है. सिंगर ने कहा, “कोई भी पैसा दे और शादी में गाने लगे, उसमें औकात कम हो जाती है. मेरी औकात है, मैं बोल देता हूं मैं नहीं गाऊंगा. दुनिया की कोई ताकत तुम्हें खरीद नहीं सकती.”

इस बयान के बाद शो की जज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने तुरंत अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) को जवाब देते हुए कंटेस्टेंट्स को सलाह दी थी, “आप अपनी मेहनत का कमाओ और मेहनत का पैसा कैसे भी कमाया जा सकता है. शादी में गाना कोई बुरी बात नहीं है.” इस बात को लेकर शो में ही दोनों के बीच बहस हो गई थी. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

मिलिंद गाबा ने लगाई लताड़

बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के इस बयान के बाद लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बाद मिलिंद गाबा ने भी सिंगर की क्लास लगाई है और उनका कुछ पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक स्कूल के फंक्शन में गाना गा रहे हैं.

एक पोस्ट में मिलिंद ने अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) का हालिया और पुराना वीडियो मिलाकर शेयर किया है. शुरू में उनका फंक्शन में गाने का ऑफर ठुकराने वाला बयान है, जबकि दूसरे में दिखाया गया है कि वह एक फंक्शन में गाना गा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद गाबा ने कैप्शन में लिखा, “वो क्या था. जिनके घर शीशे के हों, वो बेसमेंट में कपड़े चेंज करते हैं? यही था ना.”