बरेली. पूर्व सांसद धनंजय सिंह आखिरकार आज बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए. बीते शनिवार को उन्हें जौनपुर के जिला कारागार से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था. उसी दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत भी दी थी.

धनंजय सिंह ने जेल से निकलकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी. 2020 में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था. उच्च न्यायालय ने मुझे जमानत दी है. मेरी पत्नी बसपा से जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा.” उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर कहा कि यह समय बताएगा. इससे अधिक धनंजय कुछ नहीं बोले और सीधे गाड़ी में बैठकर जौनपुर के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें – अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार, जानिए प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कि नहीं…

बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था. उसी दिन धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. लोकसभा चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बसपा से चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने कृपा शंकर को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा इंडिया गठबंधन से ताल ठोक रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक