रायपुर। खेलों के प्रति लोगों का जूनून अद्वितीय है. भारत में खेल उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. चाहे वह लोग के रूप में एक प्रतिस्पर्धा हो या सरकार के खेलों इंडिया जैसी पहल से हो खेलों की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. खेलों में खिलाड़ियों को चोट लगना स्वभाविक है, खिलाड़ियों को गंभीर चोट कभी भी लग सकती है. जिसमें खिलाड़ी को शारिरिक, मानसिक और आर्थिक रूप में परेशानियां झेलनी पड़ती है और कई खिलाड़ी का पूरा कैरियर दांव पर लग जाता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन की नई शुरुआत की गई है.

इस अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे, एचओडी आर्थोपेडिक विभाग आर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट मेडीसीन डॉ. पंकज धाबलिया ने कहा कि यह हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि यहां पर अभिनव बिन्द्रा फाउंडेशन के साथ मिलकर खिलाड़ियों का हर संभव इलाज करेंगी.

प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी जो अभ्यास या खेल के दौरान चोटिल हो जाते है और आर्थिक रूप से असहाय, असक्षम है, ऐसे खिलाडियों का इलाज रामकृष्ण केयर में आर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट मेडिसीन के कंसल्टेंट डॉ. सुमन कुमार नाग की देखरेख में किया जाएगा. अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन एक नो प्रॉफिट संगठन है, जिसने खेलों की उत्कृष्ठता के लिए खुद को समर्पित कर दिया.

भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिन्द्रा के जरिये स्थापित फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य खेल विज्ञान और भारत में इसके कार्यन्वयन की ओर है. जिसका उद्देश्य खेल के माध्यम से शिक्षा और सामाजिक उत्थान को भी सुनिश्चित करना है.

छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत में विश्वस्तरीय चिकित्सा और सर्जरी की अत्याधुनिक सुविधाओं के लिये प्रतिष्ठित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की चिकित्सकीय सेवाएं लगातार विस्तारित की जा रही हैं. हृदय रोग, किडनी, लिवर, मस्तिष्क संबंधी जटिल से जटिल रोगों के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज, यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों और कुशल अनुभवी स्टाफ के जरिये होता है.

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो 35 वर्षों से अधिक अनुभवी और कुशल सर्जन के रूप मे प्रतिष्ठित हैं. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को अपने परिश्रम और प्रयासों से श्रेष्ठ हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने में समर्पित ढंग से जुटे रहते हैं. रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में हड्डी रोगों के इलाज के लिए एक बड़ी और अनुभवी टीम अपनी सेवाएं देती है. National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers (NABH) से मान्यता प्राप्त रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ. पंकज धाबलिया और सुमन कुमार नाग (कंसल्टेंट) का कहना है की अनुभवी टीम सभी प्रकार के हड्डी रोगों के इलाज के लिए सक्षम है.

आर्थोपेडिक सर्जन की इस टीम ने लगभग तीस हजार से भी अधिक सफल ऑपरेशन किए हैं. फेक्चर एवं एक्सिडेंट, मवाद और न जुड़ने वाले फ्रैक्चर से संबंधित समस्याओं का इलाज, कंधे व घुटने को आर्थोस्कोपी, लिगामेंट, इंजूरी का दूरबीन पद्धति से उपचार, जोड़ प्रत्यारोपण, पॉलिट्रामा, फ्रेक्चर और रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया रोग इलाज भी किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg