सतना। महाराष्ट्र में कैंप लगाकर नकली वैक्सीन लगाने वाल एक फरार आरोपी को सतना जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी को जीआरपी की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया है. नकली वैक्सीन लगाने के मामले का हाल ही में महाराष्ट्र की कांदिवली पुलिस ने पर्दाफाश किया था. पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को पहले ही पकड़ लिया था.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में क्राइम अनलॉक, लॉकडाउन बना अपराध जगत का सेतु, बेरोजगार हुए लोग दे रहे वारदात को अंजाम

दरअसल मुंबई की कांदीवली पुलिस ने 30 मई को मुंबई के लोखनवाड़ा इलाके के हीरानंदानी कॉम्प्लेक्स में इस गिरोह ने एक वेक्सीनेशन का कैम्प लगा कर सैकड़ों लोगों को नकली कोरोना वैक्सीन लगाने का काम किया था. जिसकी कांदीवली थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी. मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी करीम अली फरार था, जिसे सतना जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके हवाले कर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले IAS लोकेश जांगिड़ के ट्रैक रिकॉर्ड को मंत्री ने बताया खराब, कहा- अनुशासनहीन है अफसर

बता दें कि इस गिरोह द्वारा महाराष्ट्र में कैंप लगाकर नकली टीका लगाया जा रहा था. गिरोह द्वारा हजारों व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया गया था. फर्जी वैक्सीनेशन का भंडाफोड़ होने पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल चार व्यक्तियों को पहले ही पकड़ लिया गया था. जबकि एक अन्य फरार व्यक्ति के बारे में वहां की पुलिस द्वारा देश के राज्यों के पुलिस थानों को फोटो एवं पूरा डिटेल भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा गया था. जिस पर तत्परता से दिखाते हुए जीआरपी सतना द्वारा बिहार जाते हुए आरोपी सदस्य मोहम्मद करीब पिता अकबर अली उम्र 19 वर्ष निवासी जिला कटियार बिहार को सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें ः हवाई फायर के साथ रसूखदार ने मनाया जन्मदिन, वीडियो हुआ वायरल