जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए गुरुवार, 9 जुलाई 2025 को जयपुर जिला कारागृह में एक जेल प्रहरी को 26,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई उसी दिन भीलवाड़ा में एक सरपंच-ईमित्र को 24,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद हुई, जिससे ACB की सक्रियता और सख्ती का पता चलता है.

ACB के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर नगर तृतीय चौकी को शिकायत मिली थी कि परिवादी का भाई फिरौती के एक मामले में पिछले 8 दिनों से जयपुर जिला कारागृह में बंद है. इस दौरान जेल प्रहरी जगवीर सिंह ने कैदी को जेल में परेशान न करने के बदले 70,000 रुपये की रिश्वत मांगी और परिवादी को परेशान किया.

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने त्वरित कार्रवाई की. उप महानिरीक्षक-द्वितीय राहुल कोटोकी के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल और उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस निरीक्षक नाथूलाल बंशीवाल और अन्य अधिकारियों ने ट्रैप ऑपरेशन चलाया, जिसमें जेल प्रहरी जगवीर सिंह को 26,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
हाल ही में जयपुर जेल से धमकी भरे फोन कॉल्स की घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद जेल प्रशासन को कैदियों पर कड़ी नजर रखने और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद जेल प्रहरी द्वारा रिश्वत लेने का यह मामला जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक