प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। वन विकास निगम के लेखा पाल जेपी कर्रा को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते ACB टीम ने  रंगेहाथ पकड़ा। लेखापाल सेवनृवित्त डिफ्टी रेंजर प्रभु दयाल से पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए मंगा था 9 हजार रुपये मांग रहा था. 9 हजार में से 1 हजार रुपये पहले से ही ले लिया था. लेकिन दूसरी किस्त 8 हजार रुपये लेते आज एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों धरा गया.


आरोपी जेपी कर्रा के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत प्रभु दयाल ने की थी. कवर्धा वन विकास निगम में पदस्त लेखापाल के खिलाफ मिली शिकायत के बाद एसीबी प्रभु दयाल के साथ मिलकर जाल बिछाया. और आज जैसे प्रभु दयाल 8 रुपये देने लेखापाल के दफ्तर पहुंचा एसीबी की टीम ने तत्काल लेखापाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.  एसीबी ने लेखापाल के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.