चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं. हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस चट्टान से खाई में जा गिरी.

एसपी तिरुपति ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि यह बस सगाई समारोह में जा रही थी. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस दुर्घटना का शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुवावजा देने की घोषणा की.

रेस्क्यू में हुई दिक्कत

रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा शनिवार देर रात तिरुपति से लगभग 25 किलोमीटर दूर चंद्रगिरी मंडल में बकरापेटा इलाके में हुआ. आसपास के लोगों को जैसे ही इस हादसे का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी और खुद राहत कार्य में जुट गए.

सगाई समारोह में जा रहे थे सभी

रेस्क्यू के कुछ ही देर में टीम ने 7 मृत और 46 घायल लोगों को निकाला. घायलों को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में 1 और शख्स को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

5 की हालत गंभीर बनी हुई है. तिरुपति के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के धर्मावराम निवासी शादी के पूर्व सगाई के कार्यक्रम के लिए करीब 52 लोग इस बस में सवार होकर तिरुपति जा रहे थे. रास्ते में ड्राइवर की लापरवाही की वजह से बस पहले चट्टान से टकराई और फिर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी.