अमृतसर. महानगर में अलग-अलग जगह पर हुए तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. चंदेश्वर निवासी गांव मालदा जिला मुंगेर बिहार ने पुलिस को बताया है कि वह इस समय दानामंडी तलवंडी भाई के फरीदकोट में रहते हैं. उनका भाई मुनेश्वर और वह दोनों काम खत्म कर फरीदकोट से अमृतसर आने के लिए न्यूदीप कंपनी की बस में सवार हुए.

भीड़ ज्यादा होने के कारण कंडक्टर ने उनके भाई को बस की छत पर बिठा दिया. गोल्डन गेट पहुंचने पर बस बीआरटीएस लेन में डाल दी. वहां पर बने बस स्टॉप की छत के साथ टकराने से उनका भाई सड़क पर गिर गया. उनके भाई की मौत हो गई. थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. इसी तरह छाना सिंह निवासी अजनाला ने पुलिस को बताया है कि उनके भाई मस्तान सिंह की बेटी की शादी थी. बारात के जाने के बाद उनका दूसरा भाई मितर सिंह बुलेट मोटरसाइकल पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था.

रास्ते में तेज रफ्तार टैक्टर ने मितर सिंह के मोटरसाइकल को टक्कर मार दी. उनके भाई की मौत हो गई. थाना अजनाला की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक जसबीर सिंह निवासी गांव चक्कडोगरा के खिलाफ केस दर्ज किया है. काबल सिंह निवासी गांव बच्ची विंड ने पुलिस को बताया कि उनके भाई निर्मल सिंह की उम्र 48 साल थी. मोटरसाइकल पर सवार होकर अमृतसर की तरफ जा रहा था. अटारी पहुंचने पर तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में उनके भाई की मौत हो गई. थाना घरिंडा में केस दर्ज किया गया है.