हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को संगम घाट पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंदौर से आए 17 वर्षीय तरुण को एसडीईआरएफ के जवानों ने समय रहते बचा लिया, जबकि सागर जिले के गांव कनेरा निवासी 17 वर्षीय महेंद्र पटेल अब तक लापता हैं।
घटना के समय दोनों युवक संगम घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नदी की तेज धारा में बहने लगे। मौके पर मौजूद एसडीईआरएफ टीम के जवान दीपक चौहान और संदीप सेन ने तत्काल सतर्कता और बहादुरी दिखाते हुए तरुण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि महेंद्र पटेल को बचाने की कोशिशों के बावजूद वे नदी की गहराइयों में समा गए। उनकी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में मरीज की मौत पर हंगामा: प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, कहा- पेट में दर्द होने पर भर्ती कराया, अस्पताल ने बताया साइलेंट अटैक
बढ़ा जलस्तर और खतरा
इस समय नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी और सुरक्षा निर्देश जारी किए जाने के बावजूद श्रद्धालु और पर्यटक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। लापरवाही का यह सिलसिला लगातार बड़ी घटनाओं को जन्म दे रहा है।
दो माह में 15 युवाओं की मौत
पिछले दो महीनों में ही लगभग 15 युवाओं की नर्मदा नदी में डूबकर मौत हो चुकी है। आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं, लेकिन बावजूद इसके श्रद्धालु सावधानी बरतने से परहेज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: चलती बाइक पर रंगरलियां: सरेराह रोमांस करते नजर आया प्रेमी जोड़ा, VIDEO वायरल
प्रशासन की अपील
वहीं प्रशासन और पुलिस ने एक बार फिर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे चेतावनियों को गंभीरता से लें। सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करें और नदी की तेज धारा में उतरने से बचें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें