प्रेम नारायण मौर्या, रायगढ़। तिलगा घाट के पास 24 जून को हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. लूट के इरादे से किए गए हत्याकांड में झारखंड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से दो देसी कट्टा, एक चाकू और मोबाइल जब्त किया गया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नदीम अंसारी और सद्दाम दोनों रायगढ़ में ट्रक-ट्रेलर चलाया करते थे. दोनों ने अपने गांव के खुर्शीद आलम को रायगढ़ बुला कर लूटपाट की योजना बनाई थी, जिसके लिए झारखंड से देसी कट्टा खरीद कर रायगढ़ लाने को कहा था. 15 जून को खुर्शीद आलम के रायगढ़ आने के बाद तीनों एक साथ रह रहे थे. 24 जून को तीनों आरोपी रायगढ़ के पहाड़ मंदिर रोड में नो एंट्री वाली जगह पर ट्रकों की रेकी की.

इस दौरान देखा कि ट्रेलर क्रमांक सीजी-13, एल-4422 का ड्राइवर अकेला और शराब के नशे में था, जो गाड़ी चालू नहीं कर पा रहा था. तीनों उसके पास पहुंचे और बोले लाओ हम गाड़ी स्टार्ट कर देते हैं, और ट्रेलर को चलाते हुए तिल का घाट पहुंचे, जहां ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार दुबे को धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद ट्रक में डीजल खत्म होने से गाड़ी को छोड़कर भाग गए थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की. अहम सुराग मिलने के साथ पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपी खुर्शीद आलम (32 वर्ष) मोहम्मद नदीम अंसारी (25 वर्ष) और सद्दाम (29 वर्ष) पकड़ा. तीनों ही आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार धारदार चाकू, दो देसी कट्टा, मोबाइल जब्त किया गया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक