गरियबन्द। जिले में शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ साल भर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जब नाबालिग शादी के लिए कहती तो, आरोपी उसे बालिग होने की बात कहकर टाल देता. लेकिन पीड़िता के परिजनों को इसकी जानकारी लगते ही पुलिस के पास शिकायत की और अब आरोपी सलाखों के पीछे है.
इसे भी पढ़ें : चावल वितरण के नाम पर भाजपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन मात्र नौटंकी – कांग्रेस
मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग पुलिस ने आज दुर्योधन यादव (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर दुष्कर्म के आरोप में विशेष न्यायलय में पेश किया. जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पीड़िता ने आज अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर थाना प्रभारी को आप बीती बताई. मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी विकास बघेल ने 2 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के खिलाफ धारा 363,366,376(3) भादवी एव 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गरियाबन्द न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : राजधानी के दशहरा मैदान में रावण वध के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन, समित के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी मौजूद
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि आरोपी एक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर 20 अगस्त 2020 को शारीरिक शोषण करना शुरू किया. सिलसिला 7 जुलाई 2021 तक चलता रहा. नाबालिग जान कर उसके साथ शोषण करने वाले आरोपी को जब पीड़िता शादी के लिए कहती थी तो हर बार वह मुकर जाता और बालिग होने तक इंतजार करने को कहता था. आरोपी का जी भरा तो उसे शादी के लिए भी मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोहिल ने खोले अमेजोन घोटाले के राज, बताया भ्रष्ट तरीके से दिए 8500 करोड़…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक