रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियां जारी है. समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में दशहरा मैदान में रावण दहन के पहले रायपुर नगर निगम के महापौर ऐजाज ढेबर ने भूमिपूजन किया गया, जिसमें समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के साथ सभी पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे.

इसे भी पढे़ं : IGAU में 30 करोड़ की विकास कार्यों का लोकार्पण: CM भूपेश ने कहा- कृषि का विकास और किसानों का कल्याण हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता

छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर दशहरा मैदान में परम्परा के अनुसार विगत 13 साल से विजयदशमी के पावन अवसर में रावण दहन किया जाता है, जिसमें शाम 4 बजे से रामलीला के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंथन किया जाता है, जिसमें संक्षिप्त रूप से बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर रामचन्द्र जी की जीवनी का विवरण किया जाता है. इसके बाद रावण वध कर आतिषबाजी की जाती है, जिसमें अनेक प्रकार के गगनचुंबी फटाखे फोड़े जाते हैं.

इसे भी पढे़ं : कोरोना मुक्त होता प्रदेश, 18 जिलों में 7 अक्टूबर को नहीं मिले कोविड-19 मरीज …

आज इसी की तैयारी को लेकर पहले पूजाकर भूमिपूजन किया गया, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और नगर निगम जोन 6 आयुक्त, जोन 6 के सभी अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे.