देवेंद्र डड़सेना, पथरिया। जुनवानी दलपुरवा रोड के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. जिसे सामुदायिक केंद्र पथरिया ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजनों ने सांस चलने के बावजूद मृत घोषित करने का आरोप लगाया. परिजन सामुदायिक केंद्र पहुंचकर जमकर हंगाम किया. डॉक्टर के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि बीएमओ डॉ बंजारे ने मृत घोषित किया था. बाद में पोस्टमार्टम के लिए लेकर चिर घर ले गए. परिजनों ने नाड़ी छूकर देखा तो सांसे चल रही थी. बाद में फिर से उसे लेकर सामुदायिक केंद्र ले गए. काफी हंगामा करने के बाद मॉनिटर से चेक किया गया. मशीन में भी मृत पाया गया. इसके बाद शव एक बार फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हालांकि इस मामले में डॉक्टर बंजारे से बात करनी चाही तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया.

वैगनआर मारुति सरगांव से पथरिया आ रही थी. इस बीच जुनवानी दलपुरवा के पास अचानक भैंस सामने आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और भैंस से जा टकराई. हादसे में चालक सुनील ध्रुव पिता संतराम ध्रुव (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.