दिल्ली। पत्रकार अर्नव गोस्वामी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। भले ही उनको सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई हो लेकिन अब वो नए बवाल में फंस गए हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र के इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या मामले में जेल जा चुके रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी। पूरे दिन चली सुनवाई के बाद देर शाम सवा चार बजे सुप्रीम कोर्ट ने जमानत को मंजूरी दी। सर्वोच्च न्यायालय से रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को भले ही बेल मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अब महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले पर भी कार्रवाई हो सकती है।

 

गौरतलब है कि जब इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को 2018 में आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस की टीम अर्नव गोस्वामी को गिरफ्तार करने उनके आवास पर पहुंची थी तो उस दौरान उन्होंने एक महिला पुलिसकर्मी की कथित रूप से पिटाई कर दी थी। इस सिलसिले में मध्य मुंबई के एन. एम. जोशी मार्ग थाने में पिछले सप्ताह उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब पुलिस इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।