दिल्ली। भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमा से लगे इलाकों में पिछले पचास साल में जितना काम नहीं हुआ, उतना काम मोदी सरकार ने छह सालों में किया है।
अमित शाह ने इस बात का खुलासा भी किया कि वह जल्द ही सीमा पर जाकर जवानों के साथ रहने वाले हैं। शाह ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में मोदी सरकार ने छह साल में उतना काम किया जितना पिछले पचास सालों में नहीं हुआ। अमित शाह ने गुजरात के कच्छ में विकास उत्सव, 2020 के उद्घाटन के दौरान ये बातें कही। शाह ने कहा कि भूकंप के बाद कच्छ के नए रूप को देखकर बड़ा संतोष होता है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता को और यहां के लोगों के अथक परिश्रम को जाता है।
दरअसल, 26 जनवरी, 2001 को गुजरात के कच्छ में भीषण भूकंप आने से यहां के इलाके में भारी जान-माल का नुकसान हुआ था। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दीपावली का पर्व आज से ही शुरू होता है, आप सभी को और देश को दीपावली की अग्रिम बधाई देता हूं। उन्होंने सरकार के कामों को भी गिनाते हुए मोदी की जमकर तारीफ की और सरकार की ब्रांडिंग भी की।