बेमेतरा. खम्हरिया में एक शख्स विष्णु प्रसाद शर्मा की टिप्पणी से सामाजिक तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विष्णु प्रसाद शर्मा नाम के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के साथ ठाकुर समाज के घर की तुलसी को अपवित्र बताते हुए उन्हें नीच जाति कह दिया. इस सार्वजनिक टिप्पणी के बाद वहां सामाजिक तनाव की स्थिति बन गई. हालात को देखते हुए शिकायत पर आरोपी विष्णु प्रसाद शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अनुसूचित जाति के नाराज़ लोगों ने आरोपी विष्णु शर्मा को चप्पलों की माला पहनाई.

इस मामले में गांव के सरस्वती बारले, लोकेश टंडन और राज देशलहरे ने एसडीओपी को शिकायत की है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में आरोपी विष्णु प्रसाद ने उनके समाज का अपमान किया है. इस मामले को लेकर वो थानेदार के पास गए थे लेकिन थानेदार ने उन्हें भगा दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. जब समाज के लोगों ने लेटतलीफी से नाराज़ होकर आंदोलन की धमकी दी तो जाकर कार्रवाई हुई.शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट के तहत 295/अ और 298 धारा लगााकर उसे जेल भेज दिया गया है.

दरअसल गांव के एक साहू परिवार के यहां दशगात्र का कार्यक्रम था. जिसमें सतनामी समाज की महिलाएं भी मौजूद थी. यहां शर्मा ने ये कह दिया कि सतनामी ,ठाकुर और निज जाति के घर तुलसी का पेड़ पवित्र नही रहते क्योकि उनके घर चमड़ी रहती है. इस बात से महिलाएं आक्रोशित हो गई और सीधे उतई थाने पहुंच गई.