छत्तीसगढ़। बिलासपुर और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है कि विश्वविद्यालय के कुलपति जो स्वयं एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं को Indian Economic Association का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. आचार्य वाजपेयी का यह निर्वाचन मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के द्वारा आयोजित 103 वार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से हुआ.

पूर्व में आचार्य वाजपेयी Indian Economic Association के महासचिव, कोषाध्यक्ष और इसके जनरल के प्रमुख सम्पादक भी रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 2002 में Indian Economic Association के महासचिव के रूप में International Economic Association के पूर्तगाल के अधिवेशन का प्रतिनिधित्व किया था. ज्ञातव्य हो कि Indian Economic Association भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना Association है जो 1917 में गठित हुआ था.

पूर्व में इसके President प्रख्यात अर्थशास्त्री, Dr. P.R. Brahmananda, Prof. D.R. Gadgil, Prof. V.K.R.V. Rao, Prof. D.T. Lakdawala पूर्व आर.बी.आई. गवर्नर) Dr. I.G. Patel, Prof. M.L. Dantwala, Dr. Manmohan Singh पूर्व प्रधानमंत्री) Dr. Montek Singh Ahluwalia पूर्व आर.बी.आई. गवर्नर एवं योजना आयोग उपाध्यक्ष) Prof. Amartya Sen नोबल पुरस्कार विजेता) Professor C.H. Hanumantha Rao, Dr. Y.V. Reddy आर.बी.आई. गवर्नर) आदि रह चुके हैं. इसी क्रम में आचार्य वाजपेयी, भारतीय आर्थिक संघ (Indian Economic Association) का अध्यक्ष बनना अत्यन्त प्रसन्नता का विषय है.

आचार्य वाजपेयी ने अपने अध्यक्ष बनने के लिए संघ के सदस्य एवं वर्तमान पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है. विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक, डॉ. पी.के. पाण्डेय, शिक्षक एवं कर्मचारी संघ, प्रो. सौमित्र तिवार, प्रो. यशवंत कुमार पटेल, प्रदीप सिंह, विकास शर्मा ने माननीय कुलपति को शुभकामनाएं प्रेषित की.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला