Acharya Satyendra Das Jal Samadhi. अयोध्या श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया. आज ढोल नगाड़े के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. जिसको अयोध्या में भ्रमण कराया गया. जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. उन्हें आज सरयू नदी में जल समाधि दी जाएगी.
आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर लता मंगेशकर चौक होते हुए सरयू घाट तक ले जाया जा रहा है. उनके अंतिम दर्शन के लिए सरयू घाट पर लोग खड़े हुए हैं. यात्रा में जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, निर्वाणी अनि अखाड़ा के पूर्व श्री महंत धर्मदास, विधायक वेद गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, वशिष्ठ भवन के महंत राघवेश दास समेत आम लोग भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : जब रामलला को टेंट से गोद में लेकर भागे थे Acharya Satyendra Das… 1992 में बतौर पुजारी हुई थी नियुक्ति, जानिए अनसुने किस्से
बता दें कि पीजीआई लखनऊ में बुधवार सुबह सात बजे 80 वर्ष की आयु में आचार्य सत्येन्द्र दास का निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था. लिहाजा उन्हें अयोध्या में एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन हालत बिगड़ते देख उन्हें वहां से पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया था. यहां उनका इलाज चल रहा था. बुधवार सुबह उनका निधन हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें