राजनांदगांव. नवरात्रि का रंग लोगों में साफ देखने को मिल रहा है. भक्त तो मां की आराधना में लीन हैं, लेकिन मंदिर में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ भक्ति में भी लीन हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो है डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर का. जहां DSP अभिषेक सिंह भक्तों के साथ मां का जयकारा लगाते दिख रहे हैं. उन्होंने ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है.

DSP ने अपने पोस्ट में लिखा है- डोंगरगढ में बमलेश्वरी माता का प्राचीन मंदिर है, जहां हर नवरात्र में लाखों श्रद्धालु आते हैं हजारों सीढ़ियां चढ़ कर. सप्तमी की रात को रात्रि ग्यारह से साढ़े बारह तक काल रात्रि पूजा होती है. जिसमें पट बंद रहते हैं और श्रद्धालुओं को सीढ़ी पर रोकना पड़ता है. वॉकी-टॉकी पर सूचना मिली कि जनता बेचैन हो रही है, इसलिए उन्हें मोटिवेट करने के लिए “जय माता दी” के नारे लगवा रहा था मैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘Duty मन मार के करो तो सजा और मन लगा कर करो तो मजा’.