लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ऐसी खबर आई जिसने बेटियों के प्रति लोगों के नजरिये को बेहतर बनाने का काम किया।

दरअसल, इटावा में एक दिन के लिए थानेदार बनी बेटी ने अपने पिता का ही चलान काट दिया। अपने फर्ज के प्रति जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते हुए बीएससी की स्टूडेंट आकांक्षा गुप्ता ने ऐसा किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने बाजार में जब देखा कि बिना हेल्मेट पहने उनके पिता बाइक चला रहे हैं तो उनका भी चालान काट दिया। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराने का निर्देश भी अपने पिता को इस होनहार बेटी ने दिया।

 

बालिका दिवस के अवसर पर इटावा के ऊसराहार थाने में आकांक्षा गुप्ता को प्रभारी पद का कार्यभार दिया गया।एक दिन के लिए थानेदार बनी आकांक्षा ने फरियादियों की शिकायत से लेकर अतिक्रमण से मुक्ति तक की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वह इस पद की जिम्मेदारी से बेहद खुश नजर आईं। थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठने के बाद आकांक्षा ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और फिर वास्तविक प्रभारी अमर पाल सिंह और उप-निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के साथ पुलिस वाहन में गश्त पर भी निकली।