दिल्ली. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कलियुगी संतान अपनी मां को भूखा प्यासा छोड़कर फरार हो गई. ऐसे में उस मां का सहारा बनी खाकी.

दरअसल आगरा में गुवाहाटी से एक पर्यटक अपनी बुजुर्ग मां के साथ ताजमहल देखने आया था. वापसी में उस कलियुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को अनाथ आश्रम में छोड़ दिया और वापस चला गया. इस बात की जानकारी जब आगरा पुलिस को लगी तो उसने कलियुगी बेटे को ट्रेन से उतारकर समझाया और बुजुर्ग मां को साथ ले जाने  के लिए प्रेरित किया.

इस दौरान पुलिस की महिला कांस्टेबल ने बुजुर्ग महिला को न सिर्फ  खाना खिलाया बल्कि बेटी की तरह उसकी देखभाल की. जिसने भी ये नजारा देखा वो महिला कांस्टेबल की तारीफ किये बिना नहीं रह सका. सबने पुलिस के इस नेक काम की खूब तारीफ की.